January 13, 2025
नारायणपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित ||GS NEWS
DESK 04 Bनारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बस स्टैंड से मधुरापुर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर हाईस्कूल नारायणपुर के सामने रविवार की संध्या एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गंगा दियारा की ओर से आ रहा था। रास्ते में बैलगाड़ी को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर का चक्का सड़क किनारे से फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद चर्चा है कि ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था। इस हादसे से सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। DESK 04 B