April 21, 2025
भागलपुर कचहरी में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी प्रेमी संग, पति न्याय की गुहार में भटक रहा दर-दर ||GS NEWS
DESK2025भागलपुर कचहरी परिसर सोमवार को एक भावनात्मक और सनसनीखेज ड्रामे का गवाह बना, जब पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज झगड़ा देखने को मिला। अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ चिंटू अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी को मनाने पहुंचा था, लेकिन उसे पत्नी की बेरुखी और बेबसी का सामना करना पड़ा। वहीं पत्नी, अपनी मां के साथ प्रेमी के साथ जुड़ी होने के आरोपों के बीच, वहां से भागती नजर आई। जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र और प्रियंका की शादी 2011 में सुल्तानगंज के रामगंगापुर में हुई थी। तीन बच्चों के साथ दांपत्य जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर मतभेद बढ़ते चले गए। मामला इतना बढ़ा कि थाने से लेकर जेल तक पहुंच गया। […]