April 21, 2025
गंगा घाट पर मुंडन में आये किशोर की डूबने से मौत, परिजनों ने एम्बुलेंस में देरी पर उठाए सवाल ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया । परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के सीमराही निवासी छेदी साह के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सूरज अपने मामा कृष्णा कुमार के मुंडन संस्कार में भाग लेने महादेवपुर घाट आया था। कृष्णा कुमार राघोपुर थाना के बालटाटोला निवासी रामदेव साह का पुत्र है। मुंडन संस्कार के लिए लगभग 10 लोग बालटाटोला से महादेवपुर घाट पहुंचे थे। इसी दौरान गंगा जल भरने के क्रम में सूरज गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। लेकिन, […]