Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

रंगरा के मां बुढ़िया काली मंदिर में श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव, भक्ति भाव से झूमे श्रद्धालु ||GS NEWS

DESK 04 B0

9 दिवसीय कथा के पांचवे दिन रंगरा में श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव मनाया गया, मिठाई और चॉकलेट बांटकर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई नवगछिया के रंगरा स्थित मां बुढ़िया काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव मनाया गया। यह प्रसंग कथा वाचिका बाल व्यास श्यामा किशोरी जी के द्वारा रखा गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने कृष्ण लला के जन्म की कथा को बड़े श्रद्धा भाव से सुना। कथा के इस विशेष दिन पर भक्तजन भक्ति और श्रद्धा के साथ झूम उठे और कृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने मिठाई और चॉकलेट बांटकर एक-दूसरे के साथ खुशी साझा की। यज्ञ के मुख्य आचार्य श्याम देव ठाकुर और […]

Noimg

रंगरा प्रखंड में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 78 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव में औसतन 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पैक्स अध्यक्ष और विभिन्न पदों के लिए कुल सात मतदान बूथों पर चुनाव कराया गया। चुनाव के दौरान कई बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान किया। सभी बूथों पर समुचित पुलिस बल तैनात किया गया था, और प्रत्येक बूथ पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मतदान शुरू होने के बाद नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, रंगरा बीडीओ और रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। रंगरा प्रखंड के पांच पंचायतों – बनिया वैसी, जहांगीरपुर फैंसी, […]

Noimg

नवगछिया एन एच 31 पर भारी मात्रा में शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा थाना क्षेत्र मुरली चौक के पास वाहन से हुआ बरामद नवगछिया : पिकअप गाड़ी से रंगरा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली की गोड्डा से एक सफेद रंग का पिकअप भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर नवगछिया की ओर जा रहा है.उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगरा थाना पुलिस टीम द्वारा रंगरा थाना क्षेत्र मुरली चौक के पास वाहन जांच प्रारंभ किया गया. उसी क्रम में नवगछिया की ओर से आ रही सफेद रंग का पिकअप से सात पीएम विहस्की 180 एमएल के 53 कार्टून बरामद किया. 457.920 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया […]

Noimg

भवानीपुर मध्य विद्यालय की छात्रा पलक प्रिया का जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक के बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में भवानीपुर मध्य विद्यालय की छात्रा पलक प्रिया का चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल और मेंटर शिक्षक अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगराचौक द्वारा मूल्यांकन के बाद पलक प्रिया को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। अब मेंटर शिक्षक अमित कुमार के साथ पलक प्रिया डायट भागलपुर में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचेंगी। इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल ने शिक्षक अमित कुमार और चयनित छात्रा पलक प्रिया को बधाई दी है, और इसे भवानीपुर मध्य विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया है। DESK 04 […]

Noimg

काली पूजा में जागरण के नाम पर अश्लीलता का तमाशा, पुलिस बनी रही दर्शक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर काली मंदिर परिसर में काली पूजा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में अश्लीलता का नंगा नाच देखने को मिला। भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने मंच पर ठुमके लगाए, जिससे धार्मिक आयोजन की पवित्रता को गंभीर ठेस पहुंची। कार्यक्रम में मौजूद आसपास के ग्रामीण स्तब्ध रह गए, जब उन्होंने देखा कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी, जिनका कर्तव्य था शांति व्यवस्था बनाए रखना, मंच के समीप बैठे हुए इस तमाशे का “आनंद” ले रहे थे। इस घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, जो पुलिस की इस उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के अश्लील नृत्य से देवी की पूजा का […]

Noimg

घर से फरार प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में एक प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों ने मंदिर में कराई। रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी प्रसादी मंडल के पुत्र चंदन कुमार और भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी संजय मंडल की पुत्री जुली कुमारी ने हाल ही में घर से फरार होकर विवाह का निर्णय लिया। परिजनों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि दोनों एक रिश्तेदार के यहां ठहरे हुए हैं। लड़के और लड़की ने बताया कि वे पिछले एक साल से प्रेम कर रहे थे और परिवार के विरोध के कारण घर से भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार को सूचित किया। इसके बाद बुधवार दोपहर भवानीपुर कली मंदिर के पास शिव पार्वती […]

Noimg

रंगरा के युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रविवार दोपहर तकरीबन 3:10 के आसपास कटरिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 03315 की चपेट में आने से रंगरा वार्ड नंबर 4 निवासी घनश्याम ततमा की ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से गंभीर रूप से घायल हो कर दुर्घटना ग्रसित हो गए। मृतक युवक रंगरा के वार्ड नंबर 4 निवासी घनश्याम ततमा उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बीशू ततमा के रूप में पहचान हुई। घटना की सूचना मिलते ही जी. आर.पी नवगछिया पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिए। युवक मजदूर परिवार से थे। मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। वह अपने संबंधी के यहां कहीं जा […]

Noimg

दो सौ वर्ष से भी पुराना इतिहास हैं भवानीपुर दक्षिणेश्वरी काली मंदिर की ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर का इतिहास दो सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि जो भक्त यहां सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं। मंदिर के व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने बताया कि इस मंदिर की उत्पत्ति एक दिलचस्प घटना से हुई। सोनरा बहियार में खेलते हुए बच्चों ने मिट्टी की काली मां की प्रतिमा बनाई और खेल-खेल में कुश से बलि चढ़ा दी। उस समय अचानक प्रतिमा के सामने बलि चढ़ गई, जिससे बच्चे डरकर भाग गए। इसके बाद, बच्चों के माता-पिता ने ईश्वर पोद्दार को स्वप्न में दिखाया गया कि उन्होंने काली मां की प्रतिमा स्थापित की है, […]

Noimg

शीर्ष 10 अपराधियों में शामिल मोहम्मद हाशिम गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने टॉप 10 की सूची में शामिल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद हाशिम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र का निवासी हाशिम कई गंभीर मामलों मेंWanted था, जिनमें पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास और सामूहिक बलात्कार शामिल हैं। पुलिस पिछले कई दिनों से हाशिम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना प्रभारी और डीआईयू की टीम शामिल थी। उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। DESK 04 B