


खरीक प्रखंड से प्रमुख पद पर राजद के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव और उपप्रमुख पद पर मजहरूल हक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। शंकर प्रसाद यादव के प्रस्तावक अशोक दास, समर्थक सुबोध यादव थे। मजहरूल हक के प्रस्तावक सैफुल अंसारी, समर्थक विदेंश्वरी पासवान थे।खरीक प्रखंड से 17 पंचायत समिति सदस्य ने चुनाव में भाग लिया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के द्वारा विजयी प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण करवाया गया।
