0
(0)

नवगछिया पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंट, इश्तिहार, कुर्की और विभिन्न कांडों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। अभियान के तहत कुल 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कांड से जुड़े 64 अभियुक्त, वारंट से 26 अभियुक्त, लूट के 1, डकैती के 1, हत्या के प्रयास में 1, एनडीपीएस एक्ट में 2 और आर्म्स एक्ट में 5 अभियुक्त शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 4 इश्तिहारियों एवं 7 कुर्कियों का निष्पादन भी किया गया।

पुलिस द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार पांच दिनों में कुल 154 वारंटों (जमानतीय एवं अजमानतीय) का निष्पादन किया गया, साथ ही 11 मामलों में इश्तिहार और कुर्की की कार्रवाई भी की गई। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान ₹3,76,500 (तीन लाख छिहत्तर हजार पांच सौ रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

थाना स्तर पर की गई गिरफ्तारी में नवगछिया थाना क्षेत्र से कुल 06 गिरफ्तारी हुई, जिनमें से 03 वारंट के आधार पर तथा 03 कांड से संबंधित हैं। गोपालपुर थाना से 10 कांड के अभियुक्त गिरफ्तार हुए। भवानीपुर थाना ने 01 वारंटी, 01 कुर्की और कुल 15 गिरफ्तारी की। झंडापुर थाना से 07, परबत्ता थाना से 01, खरीक थाना से 01 वारंटी और 30 कांड अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। नवटी थाना से 02, बिहपुर थाना से 06, रंगरा थाना से 13 (जिसमें 06 वारंट और 07 कांड के अभियुक्त शामिल हैं), इस्माइलपुर थाना से 06 (01 वारंटी और 05 कांड अभियुक्त), कदवा थाना से 01 और एसएसबी/एसटीएफ द्वारा 01 गिरफ्तारी की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। यहाँ से देसी कट्टा – 01, लोहे का बैरल – 04, ड्रिल मशीन – 04, पिस्टन सिंग – 03, ट्रिगर – 03, बुलेट – 03, राउंड कटर ब्लेड – 05, स्क्रू, रेती, लोहे की आरी, ड्रिलिंग गाड़ी और हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामान बरामद किए गए।

इसके अलावा पुलिस द्वारा 34 लीटर देशी एवं विदेशी शराब तथा 05 मामलों में अपमिश्रित/अवैध शराब की बरामदगी भी की गई।

पुलिस की इस सघन कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय जनता द्वारा अभियान की सराहना की जा रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: