Noimg

नवगछिया में एक साथ मिलें 18 कोरोना पॉजिटिव , भागलपुर जिले में एक दिन में 23

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

शनिवार को जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें नवगछिया प्रखंड में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव, चार सुल्तानगंज और एक नाथनगर प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में दस साल का बच्चा, आठ साल की बच्ची, 14 वर्षीय किशोर, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो 50-50 वर्षीय दो शख्स, 51, 59, 52 वर्षीय अधेड़ और 40-40 वर्षीय तीन युवक, 45, 25, 33, 29 वर्षीय गुवक कोरोना पॉजिटिव मिले। सुल्तानगंज प्रखंड में 22, 42, 47 व 48 वर्षीय युवक और नाथनगर प्रखंड में एक […]

Noimg

मधुबनी और जयनगर बाढ़ सुरक्षा कार्यों का लेंगे जायजा आज :- CM नीतीश कुमार GS NEWS

बाढ़राजनीतिadmin0

कोसी बेसिन में शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध एवं कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड/मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें। कोशी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 को पूरा करा लिया गया है। शेष सात कार्यों को भी शीघ्र पूरा करें। जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड बांध का मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है। पूर्वी चम्पारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड स्लुईस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया।

Noimg

RJD से इस्तीफा देने के बाद रघुवर प्रसाद का पहला बयान, क्या कहां रघुवर प्रसाद ने देखें पूरी खबर GS NEWS

राजनीतिadmin0

राजद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी बहुत कुछ बोलना है, लेकिन स्वस्थ होने के बाद ही आगे बोलूंगा। रघुवंश प्रसाद पार्टी के कद्दावर नेताओं में एक थे। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने हाल ही में बनी नई राष्ट्रीय कमेटी में उनका नाम उपाध्यक्ष के रूप में राबड़ी देवी से भी ऊपर रखा था। लेकिन, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी कार्यशैली से वह नाराज चल रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया था। यहां तक कि प्रेस वार्ता भी वह घर पर ही बुलाते थे। उधर, रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की सूचना ने उनकी नाराजगी और बढ़ा दी। रामा सिंह उन्हीं […]

नवगछिया वासियों के लिए एक आवश्यक सूचना // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा सकराई धाम से मोतिहारी आ रही है जिस बीच मैया की कृपा से नवगछिया के भक्तों को दर्शन देने मैया दिनांक 30 /04/ 2022 को प्राप्त 6:30 बजे गौशाला गोपाल गौशाला,नवगछिया के पास में ढोल नगाड़े के साथ मैया का भव्य स्वागत करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरबारी सत्यनारायण मंदिर रोड लाया जाएगा।मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ताली कीर्तन है ।नवगछिया वासियों से मेरा यह अनुरोध है की प्रातः 6:30 बजे गौशाला के पास पहुंचकर मैया का भव्य स्वागत करें और कीर्तन में आकर अपने भजनों से मैया को रिझावे औरमैया का आशीर्वाद पावे। निवेदक:- शाकम्भरी परिवार नवगछिया आयोजक:-शाकम्भरी परिवार®

जेएलएनएमसीएच मे पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल अधीक्षक व बीजेपी कार्यकर्ताओं से की वार्ता || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रधानमंत्र ने कहा 8 मार्च महिला दिवस के दिन जन औषधि के तहत महिलाओं को मिलेंगे कई सम्मान रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंप लगाकर जन औषधि दवाइयों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल अधीक्षक व बीजेपी कार्यकर्त के साथ वार्ता की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि 8 मार्च को पूरा दुनिया महिला दिवस मनाएगी इस मौके पर जन औषधि जन उपयोगी के तहत महिलाओं को कई सम्मान मिलेंगे जहां 2015-16 में 58% महिला सडित पेड़ का उपयोग कर रहे थे लेकिन अब 78% महिला सडित पेड़ के उपयोग कर रही हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि जन औषधि दुकान खोलने के लिए सिर्फ मेडिकल दुकान […]

गणितीय TLM के क्षेत्र में बादशाहत कायम, भागलपुर के अमरनाथ झा का राज्य स्तर पर चयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर जिले के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया है। गोसाईंगांव के लाल और वर्तमान में प्राथमिक कन्या विद्यालय मानिकपुर (नगर निगम भागलपुर) में कार्यरत शिक्षक अमरनाथ झा का चयन गणित विषय के SOP (Standard Operating Procedure) संवर्धन हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) पटना द्वारा किया गया है। विद्यालय, संकुल, प्रखंड और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, भागलपुर प्रमंडल (भागलपुर एवं बांका) से राज्य स्तर पर चुने जाने वाले इकलौते शिक्षक बनना श्री झा के लिए गौरव की बात है। ग्रामवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और इसे गांव तथा जिले के लिए सम्मान की बात बताया। श्री झा पहले भी TLM (Teaching Learning Material) के क्षेत्र में कई उपलब्धियाँ […]

अर्जुन कॉलेज में डिप्लोमा इन फार्मेसी में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परीक्षा नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार डॉ संजय कुमार के निर्देश पर अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी के 2020-22 सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म एवं संभावित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त फार्मेसी महाविद्यालय में नामांकित अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी की. सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म 13 जून 2022 से महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. पूर्णतया भरा हुआ परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून 2022 तय की गई है. परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि 28 जुलाई 2022 से है. पिछले वर्ष के अनुत्तीर्ण छात्र भी अभिप्रमाणित अंकपत्र एवं आवश्यक कागजातों की […]

नवगछिया के जगतपुर के पास भीषण सड़क हादसा में दो महिलाओं की गयी जान, एक युवक घायल // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका भवनपुरा निवासी इंद्रदेव मंडल की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी और खगड़िया के पौरा ओपी थाना क्षेत्र के श्रीकांत सिंह की पत्नी पार्वती देवी है. जबकि मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदन कुमार घायल है. चंदन का इलाज भागलपुर मायागज अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतिका पार्वती देवी, पूनम देवी की मौसी है जबकि घायल चंदन मृतिका पूनम देवी की छोटी बहन का पति है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पार्वती देवी इलाज करा रही […]