May 1, 2025
गोसाईंगांव की बेटी अनुप्रिया राज ने ICSE बोर्ड में 94.2% के साथ बढ़ाया मान सम्मान, बनी Six Pointer टॉपर || GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया के गोसाईंगांव गांव की होनहार बेटी अनुप्रिया राज ने ICSE बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 94.2% अंकों के साथ सभी छह विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर “Six Pointer” की श्रेणी में जगह बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। (प्राप्तांक: 90%, 91%, 92%, 96%, 96%, 96%) यह पहली बार है जब गोसाईंगांव जैसे ग्रामीण क्षेत्र से किसी छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की है। अनुप्रिया ने भागलपुर के प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की है और प्रारंभिक कक्षा से ही इसी स्कूल की छात्रा रही हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने कार्मेल फैमिली, अपने दादा, माता-पिता और विशेष रूप से अपने इंजीनियर बड़े भाई अमृत को दिया, जिनका मार्गदर्शन उन्हें निरंतर […]