Tag Archives: bajata bijli bil

नारायणपुर : बकाया बिजली बिल जमा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घुम रहे पदाधिकारी || GS NEWS

बिजली समस्याDESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के बिहपुर एसडीओ अभिषेख कुमार सोमवार को गांव-गांव घुमकर लोगों को जागरूक कर बकाया बिजली बिल जमा करने को प्रेरित कर रहे थे एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी संस्थान सहित नारायणपुर के विभिन्न गांवों में पांच करोड़ रुपए बकाया बिजली बिल है. जिसके लिए लोगों को जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है और छूट के साथ साथ समय भी दिया जा रहा है. जिससे आसानी से सभी लोगों के घर में बिजली मुहैया कराया जा सके निर्धारित समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राथमिकी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. DESK 02