Tag Archives: bihpur me

Noimg

बिहपुर में मां वामकाली 24 अक्टूबर को पिंडी पर होगी स्थापित,पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच हुआ कार्य का बंटवारा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन व सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध मां वाम काली की पूजा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में पूजा महासमिति कार्यकरिणी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूजा महासमिति की अध्यक्षा सह पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने किया.बैठक में पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा , रामजानकी ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास व प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि मां कि प्रतिमा 24अक्टूबर को. अपराह्न 4 बजे पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे मां कि प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट में होगा.वहीं मेले लगने से लेकर मेला समापन तक के व्यवस्था पर चर्चा की गई।लोगों ने पूजा व मेला […]

Noimg

बिहपुर में महिलाओं ने मातारानी को खोईछा देकर अश्रुपूरित नेत्रों से दी विदाई ,माता रानी के जयकारों से गूंजा इलाका || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सभी दुर्गा स्थानों में बुधवार व गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय पोखर में हो गया.प्रतिमा विसर्जन में बिहपुर समेत चार- पांच गांवों को लोगों ने हिस्सा लिया.वहीं महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सभी ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा.इस दौरान पूरा क्षेत्र मातारानी के जयकारों से गूंजता रहा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह , झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मातारानी की विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत […]

Noimg

बिहपुर में श्रद्धालुओं ने किया मां का पूजन व दर्शन ,माहौल भक्तिमय ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.रविवार को शारदीय नवरात्र में मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल गये .पट के खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन व पूजन किया.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,लोकेसेड विक्रमपुर ,मड़वा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर में भी श्रद्धालु मां की संध्या आरती कर रहे हैं. मां के भजनों से इलाका भक्तिमय हो गया है.वही सुरक्षा को लेकर बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में लगातार थानाक्षेत्र में गश्त लगा रही है.पूजा […]

Noimg

बिहपुर में माता मंदिरों के पट आज खुलेंगे ,श्रद्धालुओं ने किया मां कात्यायनी की पूजा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एंव धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.शनिवार मां छठे स्वरूप कात्यायनी की विधिविधान पूर्वक पूजन किया.वहीं रविवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे।पट के खुलते ही माता के दर्शन व पूजन को श्रद्धालुओं कि जनसैलाब उमड पड़ेगा. वही मंदिर व मेले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पूजा कमिटी के साथ -साथ पुलिस भी सक्रिय दिख रही हैं.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,विक्रमपुर , मडवा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर आदि में मां के मंदिरों […]

बिहपुर में मां वाम काली पूजा महासमिति की बैठक 7 को || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति की आम बैठक 7 अक्टूबर की संध्या 6:30 से मंदिर परिसर में होगी।यह जानकारी देते हुए पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुए बताया की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुखिया अरुणा देवी करेंगी।वहीं 7 अक्टूबर की बैठक में आम लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग भी बैठक में भाग लेकर मेले के सुचारू संचालन को ले अपनी बात रखें. DESK 04

Noimg

बिहपुर में मंदिरों में संध्या दीप व आरती करने उमड़ रही महिलाओं की भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में दुर्गापूजा भक्तिभाव एंव हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है .शारदीय नवरात्र को लेकर इलाका दुर्गा सप्तशती के पाठ से गुंजायमान हो रहा है.सुबह -शाम मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से महौल भक्तिमय बन गया है.वहीं गुरुवार को मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा व आराधना श्रद्धालुओं ने विधि विधान से किया.वहीं मड़वा , बिहपुर , दयालपुर , मिल्की , झंडापुर , औलियाबाद की महिला व युवती माता के मंदिर में संध्या दीप एंव आरती कर रही है.उधर बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर में मेले के आयोजन को भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है ।यहां सात पूजा को मंदिर के पट खुल जाएंगे.जिसको लेकर सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में है . महिलाओं व […]

Noimg

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता ने लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तुलना पीएफआई से करने पर नाराज भाजयुमो ने फूंका राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला । बिहपुर विधानसभा के महंत स्थान चौक पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के नेतृत्व में भाजयुमो ने लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया. पीएफआई के प्रतिबंध पर लालू प्रसाद यादव ने संघ पर बैन करने की बात कही है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि आर एस एस राष्ट्रवादी संगठन है देश पर जब-जब आपदा आई है तब तब संघ के स्वयंसेवकों ने जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा किया है. लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया है संघ राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा देता है . देश के अंदर हजारों ऐसे […]

Noimg

बिहपुर में सड़क पर जमे पानी की दुर्गंध से नारकीय जीवन जीने को विवश लोग ,हर दिन राहगीर होते है चोटिल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर- बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर वार्ड नंबर 6 में ग्रामीण पीसीसी सड़क पर नाले व बारिश के पानी से जलजमाव एक बड़ी समस्या है.साल के कई महीनों तक इस सड़क पर जलजमावरहता है।जो पानी काला व दुर्गंध युक्त है.जिस कारण यहां आसपास के रहने वाले लोगों नारकीय जीवन जीने को विवश है.यह पीसीसी सड़क टेढ़ी बाजार ,हटिया ,बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है.इस जलजमाव से करीब दो हजार से अधिक लोग पीड़ित है.इस गंदे पानी के कारण लोगों को स्किन की कई बीमारियां भी हुई है. वहीं स्थानीय निवासी वार्ड सदस्य शमशेर राइन ,सुमन कुमार साह ,शमशाद राइन ,मोहम्मद सजीर ,मोहम्मद सोहेल राइन ,मोहम्मद सलामत आदि ने हमलोग इस जलजमाव की समस्या से काफी परेशान है.कुछ अतिक्रमणकारीयों […]

Noimg

बिहपुर में करणी सेना ने केंडल मार्च निकाल अमरेन्द्र के हत्यारे की गिरफ्तारी का किया मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला करणी सेना के जिला संगठन मंत्री राहुल कुमार एवं अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह के अगुवाई में 19 सितंबर को हुये जमीन कारोबारी अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला गया।इस केंडल मार्च में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रजनीश सिंह ,जिला संगठन प्रभारी निर्भय सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर कहा गया की जबतक अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे पकड़े नही जाएंगे तबतक करणी सेना पूरे बिहार के हर एक जिले में शांतिपूर्ण केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताएगी. इस केंडल मार्च अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,विपुल सिंह ,शुभम सिंह ,राहुल सिंह ,समीर सिंह ,विभाकर सिंह ,रुपेश सिंह ,नीलेश सिंह ,जटाशंकर सिंह ,टुनटुन सिंह आदि शामिल थे. DESK 04