May 26, 2021
नवगछिया में 4, ऊजानी में एक, कदवा में 0 मिला कोरोना पॉजिटिव||GS NEWS
कोरोनानवगछियाDESK 04ढोलबज्जा: बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 350 लोगों के कोरोना जांच में, पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जहां नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में 50 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें चार लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं नगर परिषद क्षेत्र ऊजानी में 100 लोगों के जांच करने पर एक पॉजिटिव मिले हैं. पकरा में 100 जांच का सभी रिपोर्ट निगेटिव है. उधर प्रतापनगर कदवा में भी 100 लोगो का कोरोना जांच हुआ है, जहां सभी नेगेटिव मिले हैं. DESK 04