April 30, 2025
युद्ध स्तर पर होगा अंगिका का डिजिटाइजेशन: अमृत सूफी ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025राइजिंग वॉइसेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंगिका कार्यशाला संपन्न, तीस युवाओं ने सीखे डिजिटलीकरण के गुर भागलपुर। विलुप्त होती भाषाओं के संरक्षण हेतु कार्य कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्था गूगल वॉइसेज के अंतर्गत राइजिंग वॉइसेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंगिका डिजिटाइजेशन कार्यशाला का समापन मंगलवार को श्री गौशाला परिसर में हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षक अमृत सूफी ने प्रतिभागियों को बताया कि अंगिका भाषा के डिजिटलीकरण का कार्य अब युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। अंगिका साहित्य—चाहे वह लिखित हो या मौखिक—सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा। उन्होंने टूल्स, केस स्टडीज़, संभावनाएं, विस्तारीकरण, एआई की भूमिका और एक रोडमैप तैयार करने की तकनीकी जानकारी प्रतिभागियों को दी। अमृत सूफी ने कहा कि अंगिका भाषा के सोलह संस्कारों के […]