


17 राज्यों के 64 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन, भागलपुर में हुआ जोरदार स्वागत
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मई से सैंडिश कंपाउंड स्थित इंदौर बैडमिंटन हॉल में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 13 मई तक चलेगी, जिसमें 17 राज्यों के 64 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुकाबले को लेकर जिले में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
प्रतियोगिता से पहले आज सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। वहीं शाम 4:00 से 6:00 बजे तक दूसरा अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। साथ ही शाम 5:00 बजे टेक्निकल कमेटी की बैठक होगी, जिसमें खिलाड़ियों के ड्रॉ तय किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा 42 अंपायर और जज की तैनाती की गई है। बिहार से इस प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र से सर्वाधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। पुलिस स्कॉट के साथ खिलाड़ियों को उनके ठहराव स्थल तक ले जाया गया, जहां स्वागत कमेटी द्वारा सॉल, प्रतीक चिन्ह और फूल माला से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता स्थल इंदौर बैडमिंटन हॉल को पूरी तरह सजाया और तैयार कर लिया गया है। खेल से जुड़ी तकनीकी व्यवस्था, खिलाड़ियों के ठहराव और सुरक्षा की पूरी तैयारी प्रशासन और आयोजकों द्वारा सुनिश्चित की गई है।
