


पुत्र की बरामदगी को लेकर पीड़ित पिता ने रेल एसपी कटिहार से लगाया गुहार
नारायणपुर । भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी इमरान आलम का 22 वर्षीय पुत्र औरंगजेब अली 10 मई 2025 को गुजरात गांधीधाम रेलवे स्टेशन से गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस से नारायणपुर घर लौटने के क्रम में लखमिनिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। औरंगजेब गुजरात के गांधी नगर में मजदूरी करता है। 10 मई को वह कामाख्या एक्सप्रेस से खगरिया स्टेशन उतरकर दूसरे ट्रेन से नारायणपुर आने वाला था। लखमिनिया स्टेशन से फोन पर घरवालों से बात हुई कि खगरिया उतरने वाले है। इधर औरंगजेब के घर मे पत्नी आसमीन खातून, मां साबरीन परवीन, पिता व अन्य सभी चिंतित है।

पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है। उसकी आठ माह पूर्व ही शादी हुआ है। पीड़ित पिता कटिहार-बरौनी रेलखंड के हर रेलवे स्टेशन, प्लैटफॉर्म पर तथा सगे संबंधियों में औरंगजेब को ढूंढा लेकिन एक सप्ताह बाद भी उसका कही पता नही चला। पीड़ित इमरान अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने को लेकर खगरिया रेल जीआरपी थाना में आवेंदन दिया है। पिता ने आशंका व्यक्त किया है कि औरंगजेब का अपहरण कर लिया गया है। पिता ने रेल एसपी कटिहार को पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाया है। खगरिया रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।
