Month: August 2020

नारायणपुर: आंधी में घर गिरने से चौहद्दी में पॉच जख्मी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के चौहद्दी गॉव में अचानक तेज रफ्तार से आए ऑधीतूफान से सुचकी यादव, गुदो यादव के खपरैल का घर गिर गया.घर गिरने से घर के अंदर पॉच परिजन जख्मी हो गया.चीख पुकार हंगामा सुन आसपास के लोगों ने परिजनों को अंन्दर से बाहर निकाला व इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया परिजन सुचकी यादव ने बताया की तेज हवा जब चला उस समय सभी घर के बाहर आँगन में बैठे थे. घर गिरने पर अर्चना कुमारी, रोहित कुमार, अंकित कुमार, सृष्टि, अमित, हरिसिमरन जख्मी हुआ.मुखिया ईशो यादव ने बताया कि घर गिरने पर अफरा तफरी मच गया था.चीख पुकार हल्ला सुनकर आसपास के लोगों […]

नारायणपुर: मारपीट, प्राथमिकी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी पुरण शर्मा ने गांव के ही मुकुल शर्मा,गोकुल शर्मा,आजाद शर्मा,दिलखुश शर्मा, गाजो शर्मा,विनोरा देवी पर के विरुद्ध गालीगलौज व मारपीट गाली का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और कुशाहा निवासी प्रवीण शर्मा ने गांव के ही धनेश्वर शर्मा,छट्ठु शर्मा,जटाधारी शर्मा,सिद्धार्थ शर्मा,अमित शर्मा, लड्डू शर्मा के विरुद्ध रंगदारी मांगने व मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया. Barun Kumar Babul

खरीक: लोकमानपुर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन ने किया नौका परिचालन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

जिला प्रशासन की ओर से लोकमानपुर में नौका परिचालन खरीक: नेपाल द्वारा लगातार वाटर डिस्चार्ज किए जाने से कोसी नदी में बाढ़ की स्थिति प्रलयकारी हो गई है. लोकमानपुर और सिहकुण्ड टापू में तब्दील हो गया है.चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. लोकमानपुर और सिहकुण्ड के निचले और ऊपरी इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन 2100 से अधिक परिवार बाढ़ प्रभावित है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.गांव से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. लोकमानपुर में अब तक 200 बाढ़ पीड़ित परिवार को सूखा राशन मिला है. जिन बाढ़ पीड़ितों को सुखा राशन नहीं मिला है उन्होंने प्रशासन से अविलंब बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने की […]

नवगछिया: विशेष समकालीन छापेमारी में सात अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस के द्वारा चलाए गए समकालीन छापेमारी अभियान में संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल सात आरोपियों को पुलिस नव गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. नवगछिया एसपी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि विशेष समकालीन छापेमारी में झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष शिवप्रसाद रमाणी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शराब कारोबारी विपीन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया. जबकि भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में नगरपारा निवासी विडल सिंह उर्फ किशोर कुमार सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार के […]

नवगछिया: वर्चुअल बैठक का आयोजन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया- प्रदेश के आह्वान पर जिला राजद इकाई के तत्वाधान में सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चअुल मीटिंग का आयोजन बुधवार को किया गया. वर्चअुल मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया. इस अवसर पर युवा नेता शैलेश यादव, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, जिला सचिव विभूति भूषण, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, हिमांशु शेखर झा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, युवा के पूर्व प्रवक्ता शुभम यादव सहित अन्य राजद समर्थक उपस्थित हुए. Barun Kumar Babul