Month: August 2020

नवगछिया : एकता हत्याकांड के सवाल पर भाकपा माले का आंदोलन जारी रहेगा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह राज्य सह सचिव इंकलाबी नौजवान सभा इनौसके गौरीशंकर राय ने कहा कि एकता की अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने के मामले में जो रंगरा थाना प्रभारी की जो निष्क्रियता जो सामने आई. उसके बाद भी ऐसे थाना प्रभारी अविलंब बरखास्त नहीं करना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जब तक नवगछिया डीएसपी और रंगरा थाना प्रभारी की बर्खास्तगी व एकता हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. इस पूरे मामले में भाकपा माले के द्वारा बैठक कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया जाएगा. Barun Kumar Babul

नवगछिया: सत्यनारायण सिंह के निधन पर भाकपा-माले ने जताया शोक व दी श्रद्धांजलि GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : सीपीआई के बिहार राज्य सचिव कामरेड सत्यनारायण सिंह के आकस्मिक निधन से समस्त वाम-जनवादी कतारों में शोक व्याप्त है. कामरेड सत्यनारायण के निधन पर भाकपा-माले की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया. भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड के सचिव रामदेव सिंह, जिला कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा ( इनौस) के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय,जिला कमेटी सदस्य सह रंगरा प्रखंड प्रभारी पुरुषोत्तम दास, खरिक के प्रखंड सचिव शुशील भारती, प्रखंड कमेटी सदस्य कांग्रेस यादव, नवगछिया प्रखंड कमेटी सदस्य राधे श्याम रजक, प्रमोद मंडल,निरंजन भारती ,विष्णु कुमार मंडल सहित भाकपा माले के प्रखंड कमेटी के सदस्य यों व ब्रांच सचिवों ने उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया. भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी […]

नारायणपुर में 126 लोगों की जॉच एक पॉजिटिव GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी के नेतृत्व में 126 लोगों का जॉच किया गया.जांच के दौरान वार्ड संख्या दो के एक चाय दुकानदार पॉजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पॉजिटिव मिले युवक को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. शिविर में पीएचसी नारायणपुर की पूरी मेडिकल टीम मौजूद थी. 4 जुलाई को नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुर में यह शिविर लगेगा जहां कोरोनावायरस के जांच के लिए लोगों का मुफ्त में सैंपल लिया जाएगा. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: आशाटोल में शराब बरामदगी के लिए पुलिस ने की छापेमारी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल गांव में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रतिबंधित शराब की बरामदगी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया.भवानीपुर पुलिस को छापेमारी में कुछ हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि आशाटोल इन दिनों नारायणपुर प्रखंड का सबसे ज्यादा प्रतिबंधित शराब की तस्करी करने वाला क्षेत्र है. सुत्रों के अनुसार कम उम्र के युवा से लेकर प्रतिष्ठित लोग भी शराब तस्करी में शामिल हैं. हाल के दिनों में इस गांव से शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है. शराब की तस्करी वृहद पैमाने पर होने की चर्चा है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: जदयू नेताओं ने बाढ़ पीड़ीत तेलडीहा पहुंच ली सुधी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव में कोसी नदी से आए बाढ से पुरा गॉव चारो और से पानी से घिरकर टापू में तब्दील हो गया है तो कई घर समेत विधालय में पानी प्रवेश कर गया है जिसकी सुधी सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल अपने टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तेलडीहा का दौरा किया. बाढ से प्रभावित 157 परिवारों का सूची उपलब्ध करा कर मौके पर से राजस्व कर्मचारी से वार्ता कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्लास्टिक सीठ एवं राहत सामग्री देने की मॉग कर जल्द से जल्द पीड़ीतों तक पहुंचाने को कहा. अनुश्रवण समिति द्वारा सूची अंचला अधिकारी नारायणपुर को उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर जदयू नेता रंजीत मंडल,मनीष […]

नवगछिया: गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने की भगवान भोले की आराधना GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को नवगछिया के महादेवपुर जहान्वी गंगा घाट, बुद्धूचक गंगा घाट, तीनटेंगा स्थिति कासरी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मौके पर माता गंगा की पूजा अर्चना की. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु गंगा जल भर कर अपने अपने गांव स्थित शिवालय में भगवान भोले का जलाभिषेक किया. जहान्वी चौक स्थित गंगा घाट पर नवगछिया सहित मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा के हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने गंगा स्नान किया एवं पूजा अर्चना की. Barun Kumar Babul

नवगछिया:वृक्ष में बांधी राखी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया भाजयुमो के जिला प्रभारी सह भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ई सोनू मिश्रा ने बृक्ष को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया. जिसमे सोनू मिश्रा ने कहा कि वृक्ष ठीक उसी तरह हमारी रक्षा करती है जैसे भाई अपने बहन की. हमारा कर्तव्य बनता है कि जीवन भर हम वृक्ष की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन की हमेशा रक्षा का बोध कराता है,क्योंकि बिना वृक्ष की रक्षा किये हमारा जीवन नही चल सकता है. वृक्ष और हमारा रिश्ता ठीक उसी प्रकार है जैसे भाई बहन का रिश्ता है. यह राखी हमेशा यह याद दिलाता रहेगा कि हमे हमेशा वृक्ष को बचाना है. Barun Kumar Babul