Month: November 2020

नवगछिया के गोपालपुर करारी तीनटेंगा गंगा घाट पर नाव डूबी, एक की मौत, 18 गंभीर, कई लोग लापता // GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

प्रशासन ने की पांच लोगों के लापता होने की पुष्टि – नाव पर अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे सवार – नदी से निकाले गए लोगों का पीएचसी गोपालपुर में कराया जा रहा है इलाज – पहुंचे जिलाधिकारी पीड़ितों की ली सुध नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गंगा धार के पूर्वी घाट दर्शनिया घाट पर एक नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि नदी से बाहर निकाले गए कुल 18 लोगों का इलाज गोपालपुर पीएचसी में कराया गया है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से मिली सूचना के अनुसार कुल पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नवगछिया एसपी […]

नवगछिया: अगर परिचालन अवैध पाया गया तो नौका चालक पर होगी प्राथमिकी

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

दुर्घटना का शिकार हुआ नौका मल्लाह दर्शन मांझी का है. 55 वर्षीय दर्शन मांझी कई वर्षों से नौका का परिचालन कर रहे हैं. दर्शन माझी के नाम पर ही जिस गंगा घाट से नौका का परिचालन होता था उस घाट का नाम दर्शनिया घाट रखा गया. हालांकि हादसे के बाद हर संभव लोगों की जान बचाने के बाद दर्शन माझी मौके से फरार हो गया. लेकिन संपर्क किए जाने पर इसमें पूरी बात बताएं कि वह बार-बार मना कर रहा था कि नवका ओवरलोड हो गया है अब ज्यादा आदमी इस पर मत जरिए लेकिन हर किसी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. नाव खुली भी नहीं थी कि यह दुर्घटना का शिकार हो गया. आपदा प्रभारी विकास कुमार […]

नवगछिया : मकंदपुर चौक NH31 पर सड़क दुर्घटना में एक घायल // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाB BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक एनएच 31 पर सड़क पर करने के क्रम में अनियंत्रित हाइवा के धक्के से छात्रा घायल हो गई है. घायल छात्रा जमालपुर सिरनिया निवासी ओम प्रकाश मिश्रा की 16 वर्षीय पुत्री दीक्षा कुमारी है. दुर्घटना के बाद घायल छात्रा को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा छात्रा का इलाज किया गया. घायल छात्रा 11वी छात्रा है. वह अपने नाना गोसांईगांव में रमेश चंद्र पाठक के यहां रहकर पढ़ाई करती हैं. दीक्षा सुबह ट्यूशन पढ़ कर नाना के घर जा रही थी. इसी दौरान मकनपुर चौक पर सड़क पार करने के क्रम में पीछे से हाईवा ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से […]

नवगछिया: नौका हादसा – पीड़ितों की जुबानी, आंखों देखी कहानी // GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

कहलगांव दियारा के 12 सीट बहियार में होने वाली खेती से टीनटंगा गांव के कई घरों में चूल्हा जलता है. यही कारण है रोजाना कामगार महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ काम पर जाते हैं. गुरुवार को आठ बजे दर्शन मांझी की बड़ी नाव पर पहले खाद का बोरा लोड किया गया. फिर दूध के खाली कंटेनर, 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल को लोड किया गया. इसके बाद देखते ही देखते नाव पर महिलाएं अपने अपने बच्चों के साथ और कुछ पुरुष भी सवार होने लगे. मल्लाह को इस बात का अंदाजा था कि नाव ओवरलोड हो रहा है. मल्लाह बार बार बोल रहा था, अब नाव पर ज्यादा लोग मत चढ़िए, मैं तुरंत वापस आ जाउंगा […]

नवगछिया: हादसा स्थल से एक किलोमीटर दूर गंगा नदी में मिली नाव // GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

रेस्क्यू टीम ने नदी से बरामद किया सात साइकिल, एक मोटरसाइकिल अभी भी विलीन है घटना के लगभग 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव का पता चल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी में नाव मिली है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि नाव पर कोई भी सामान या किसी भी व्यक्ति के फंसे होने का आभास नहीं मिला है. नाव पर सवार लोगों ने जानकारी दी है कि नाव पर कुल 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल लोड किया गया था. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सात साइकिल को घटना स्थल के पास से ही निकालने में […]

नवगछिया: देर शाम गंगा नदी में देखा गया खून के फव्वारे // GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारसमस्याB BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने किया काफी प्रयास लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया एसडीआरएफ द्वारा लापता लोगों की तलाश के लिए गंगा नदी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देश जाम उस समय लोगों की आंखें फटी रह गई जब गंगा नदी में खून के फव्वारे देखे गए. करीब 2 फीट की परिधि तक नदी का पानी लाल दिखने लगा था. एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लगा कि नीचे नौका हादसे में लापता हुए किसी व्यक्ति की लाश है. एसडीआरएफ की टीम ने उक्त स्थल पर काफी खोजबीन किया लेकिन एसडीआरएफ की टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. देर शाम 5:30 तक रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया […]

नवगछिया: गंगा की उठती गिरती लहरें हर पल उगल रही थी एक दर्दनाक कहानी // GS NEWS

नवगछियाबिहारसमस्याB BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” :- नौका हादसे के बाद दर्शनिया घाट पर लोगों का हुजूम उमर आया था. बड़ी संख्या में लोगों पर वरीय पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की आवाजाही को को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक तंबू भी लगा दिया था. दर्शनियां घाट पर अमूमन इतनी भीड़ तब दिखती है जब माघी पूर्णिमा का मेला होता है या फिर गंगा घाट पर कोई धार्मिक आयोजन. एक तरफ लोगों की नजरें गंगा की उठती गिरती लहरों पर टिकी थी तो दूसरी तरफ गंगा की लहरें हर पल एक दर्दनाक कहानी उगल रही थी. कभी पॉलिथीन में बंद सत्तू की पोटली लहरों के बीच बहे जा रहा था तो कभी तो कभी लोगों ने रोटियों को लहरों के बीच बहते देखा. […]

नवगछिया : ढोलबज्जा के कदवा में अवैध रूप से कब्जा कर लाखों की संपत्ति गबन किए जाने का आरोप // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याB BABUL0

कदवा से मनीष कुमार की रिपोर्ट कबीर मठ आश्रम टोला कदवा के चल अचल संपत्ति को वहां के असामाजिक गतिविधियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने एवं जानलेवा हमला होने की आशंका बताते हुए साधु समाज एवं धार्मिक स्थलों के सुरक्षा ट्रस्ट, बिहार प्रदेश का अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी ने गुरुवार को कदवा थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि- मेरे द्वारा एक साल पूर्व छट्ठू दास व दीप नारायण दास को मठ की सेवादार के रूप में रखा गया था. जिसके असामाजिक व्यवहारों के कारण तंग आकर मैंने उसे सामाजिक तौर पर संभालने को कहा तो बाद में वहीं के विवेकानंद यादव के साथ चल अचल संपत्ति के साथ साथ जानलेवा हमले का षड्यंत्र रच लिया […]

नारायणपुर : पुर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया व खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सतीशनगर निवासी सुबे के पुर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर नारायणपुर में सर्वदलीय नेता व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की. सतीश बाबु के पौत्र पत्रकार सुशांत सिंह कुशवाहा व पुर्व मुखिया पृथ्वी चंन्द्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पुर्व उनकी पत्नी ज्ञानकला देवी का निधन दिल्ली में हुआ था पत्नी के निधन पर सदमे में बीमार हो गए थे परिजनों द्वारा दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया. निधन के बाद मंगलवार को पैतृक गांव सतीश नगर लाया गया.उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, मुखिया तनीशी सिंह, […]