November 2, 2020
नवगछिया: योगा एकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन // GS NEWS
नवगछियाB BABULनवगछिया योगा एकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ताइक्वांडो हाल नवगछिया मे किया गया. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक विनोद भगत ( योग गुरु, सत्यम योग संस्कृति मिशन) थे. एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि शिविर मे योग से कैसे आपने आप को फिट रखे, इसका अभ्यास कराया गया. जिसके तहत कई आसनो को प्रतिभागियो ने किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, मोनी कुमारी, खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स, आदि उपस्थित थे. B BABUL