Month: November 2020

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से मारा धक्का, युवक की मौत // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्यासड़क दुर्घटनाB BABUL0

परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास मंगलवार की संध्या समय अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सावर को पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक नाथनगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती ललमटिया निवासी संजय साह के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं. जहां पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक को पाकर लिया जबकि ट्रक के चालक व खलासी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को […]

नवगछिया: आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी दारोगा रंजीत कुमार का निजी चालक गया दबोचा // GS NEWS

अपराधनवगछियाB BABUL0

आशुतोष हत्याकांड में नवगछिया की एसपी सपना जी मेश्राम द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने मुख्य अभियुक्त दारोगा रंजीत कुमार के निजी चालक मोहम्मद जहांगीर को नाथनगर से गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद जहांगीर पुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर नया टोला का रहने वाला है. आशुतोष की पिटाई करने में चालक की संलिप्तता थी. नवगछिया की एचडी सपना जी मेश्राम ने कहा है कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान पूर्ण कर चार्ज शीट दाखिल किया जाएगा और मामले में स्पीडी ट्रायल चलवाया जाएगा. नवगछिया एसपी ने कहा है कि इस कांड में अभी तक तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि मुख्य आरोपी रंजीत कुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. B BABUL

नवगछिया: स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती : एसपी

गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरB BABUL0

नवगछिया एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि गोपालपुर व बिहपुर विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से बाइक से पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है तथा जगह -जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सीनियर पुलिस पदाधिकारी भी लगातार गश्ती कर भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि दियारा में घुड़सवार पुलिस द्वारा गश्त किया जायेगा तथा नदी में एसडीआरएफ द्वारा अपराधियों पर नजर रखी जायेगी. एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि हर हाल में स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव कराया जायेगा. B BABUL

नवगछिया – बिहपुर के तत्कालीन थानेदार रंजीत मंडल की बर्खास्ती की होगी सिफारिश :आयुक्त वन्दना किनी

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

चुनाव आयोग के निर्देश पर मडवा के साफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष कुमार की बिहपुर पुलिस की हिरासत में पुलिस की पिटाई से हुई मौत के मामले की जाँच हेतु भागलपुर की आयुक्त वन्दना किनी नवगछिया एसपी के कार्यालय में पहुँची. जहाँ उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में साफ्टवेयर इंजीनियर की पुलिस पिटाई की मौत के मामले की जाँच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीडित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी तथा घटनास्थल व बिहपुर थाना जा कर मामले की जाँच की जायेगी. उन्होंने बताया कि दो दिनों के अन्दर आरोपित थानाध्यक्ष व ड्राइवर को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपित थानेदार की बर्खास्ती का […]

नवगछिया: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बीच मतदान आज

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरराजनीतिB BABUL0

– गोपालपुर विधानसभा के 401 और बिहपुर विधानसभा के 391 बूथों पर होगा मतदान – अब दियारा के दादाओं के दिन लड़ गए, हर हाल में बुलेट पर भारी पड़ेगा बैलेट – मंगलवार को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालपुर एवं बिहपुर विधानसभा में पुलिस व प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. गोपालपुर विधानसभा में कुल 401 एवं बिहपुर विधानसभा में 391 बूथों पर मतदान होगा. गोपालपुर विधानसभा में 141368 पुरूष एव 128007 महिला मतदाता मतदान करेंगे. जबकि बिहपुर विधानसभा में कुल 136073 पुरूष एव 122372 महिला मतदाता मतदान करेंगी चुनाव को लेकर बिहपुर विधानसभा में 41 एवं गोपालपुर विधानसभा में 31 सेक्टर बनाए गए हैं. दोनो विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर रविवार […]

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरेश भगत के पक्ष मे रोड शो // GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020राजनीतिB BABUL0

गोपालपुर विधानसभा लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के पक्ष में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरूआत ढोलबज्जा गांव से किया गया तो पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जुलूस जमुनियां गांव में जुलूस को समाप्त किया गया. दूसरी तरफ मुंबई के डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य के माध्यम से चुनाव प्रचार किया भी किया गया और इसी माध्यम से लोगों से वोट की अपील भी की. लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि अब जनता राजद और जदयू दोनों को पहचान चुकी है और जनता किसी भी झांसे में नहीं आने वाली है. श्री भगत ने कहा कि विधानसभा के हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत तय है. उन्होंने मतदाताओं से […]

नवगछिया के रंगरा में शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार // GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

रंगरा पुलिस ने ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के नशे में हर किसी को गाली गलौज कर रहे युवक को गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार युवक कैला मलिक उर्फ कैलाश मलिक है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगरा में एक व्यक्ति शराब पी कर लड़खड़ा रहा है और आने जाने वाले हर किसी के साथ गाली गलौज कर रहा है. जब लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो शराबी ने पुलिस के सामने भी लोगों को गाली गलौज किया. मौके से ही पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को ही शराबी चिकित्सकीय जांच भी करवाकर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]