Month: July 2022

मोनू की जल्द बरामदगी नही होने पर भाकपा नेता देंगे धरना , अपहृत मोनू के परिजनों से मुलाकात ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को  बिहपुर भाकपा के दो सदस्यीय सदस्यों ने मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी गांव अपहृत मोनू के परिजनों से मुलाकात किया. जिला भाकपा कार्यकारी सदस्य सह किसान नेता निरंजन चौधरी और अंचल मंत्री हिमांशु कुमार ने अपहृत मोनू के परिजनों से विस्तृत जानकारी लिया और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार से भी इस बाबत फोन पर जानकारी लिया. वहीं इस घटना की जानकारी जिला मंत्री भागलपुर एवं राज्य मंत्री रामनरेश पांडे को भी दिया. इन नेताओं ने कहा पुलिस अगर जल्द मोनू को बरामद नही करेगी तो भाकपा धरना देगी. DESK 04

Noimg

मसूदनपुर वैसी में अज्ञात अपराधियों ने दबिया मार कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – मसूदनपुर वैसी गांव में अज्ञात अपराधियों ने  गांव के ही हाफिज इम्तियाज को दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जानकारी मिली है कि वे देर रात बिस्किट बेच कर अपने घर लौट रहे थे. गांव में ही सुनसान जगह पर अज्ञात अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठा कर उन पर हमला बोल दिया. अपराधियों के हमले से वे गभीर रूप से घायल हो गए हैं. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. हाफिज इम्तियाज की हालत चिंताजनक है. मामला रंगरा पुलिस के संज्ञान में है. DESK 04

सड़क पर नियम के अलावा अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्था – विशाल गुप्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के सुप्रसिद्ध गणपति स्वीट हेवेन के संचालक विशाल गुप्ता ने कहा की सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलनें के बाद से ही मन काफी विचलित हो उठा । मैं अस्पताल गया और देखा भी । मुझसे घायल बच्चों का चीखपुकार सहन नहीं हो रहा था इसलिए मैं ज्यादा देर तक नहीं रुक पाया । घायल स्कूली सभी बच्चे को मैं पहचान रहा हूं क्योंकि सभी बच्चे स्कूल से बाहर निकलते समय सड़क पर ऑटो में सवार होते हैं । और घायल एक दो बच्चे हमारी दुकान पर आकर कभी-कभी आइसक्रीम , चॉकलेट इत्यादि खरीदते थे इसलिए अभी मासूम का चेहरा देख कर मन स्तब्ध रह गया । ईश्वर सभी बच्चों पर कृपा करें सभी सलामत रहे जल्द स्वस्थ […]

शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन की ओर से दीदी नीलम आनंद के 70 वें जन्मदिवस पर शहर में कई जगहों पर किया गया वृक्षारोपण व नगर भ्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। हरिंद्रानंद फाउंडेशन की ओर से आज शहर में कई जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।आज दीदी नीलम आनंद के 70वाँ जन्मदिवस पर वृक्षारोपण जागरूकता अभियान में लगभग 200 लोगों ने आज के इस नगर भ्रमण व वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। यह शोभायात्रा खलीफाबाग बिहारी साह दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर तक लाया गया। उसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। साथ में आए हुए किसान को भी निशुल्क पीपल, बरगद ,अमरूद ,जामुन, आम ,शीशम और सागवान का पेड़ भी दिया गया। शिव शिष्य फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने लोगों को जागरूक करते हुए पेड़ लगाने की अपील की। DESK 04

प्ररर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल श्रावणी मेला के 14 वें दिन अजगैबीनाथ धाम पहुचे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम श्रावणी मेला के 14 वें दिन प्ररर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल , मारवाड़ी युवा मंच पहुचने पर डीएम सुब्रत कुमार सहित अन्य अधिकारीयों ने बुके देकर स्वागत किये।इस दौरान प्ररर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने अजगैबीनाथ धाम के जहाज घाट में बने नमामि गंगे घाट का सहित कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिये ।इस दौरान सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने श्रावणी मेल क्षेत्र के तमाम समस्याओं के बारे मे जानकारी देते हुये। सुलतानगंज रेलवे स्टेशन बनने के दौरान गौतमबुद्ध कि प्रतिमा कि मांग करते हुये उस तरह का प्रतिमा बनवाने कि मांग किये।इस विशष पर श्रावणी मेला को ओर बेहतरीन व्यवस्था कि बात कही हैं।इस दौरान प्ररर्यटन […]

नवगछिया में एक दिन में दो बड़ा सड़क दुर्घटना, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे और युवक हुए घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया में एक दिन में दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह स्कूल के दर्जनों बच्चे हुए थे सड़क दुर्घटना में घायल उसके बाद तकरीबन 12 लोग और एक सड़क दुर्घटना में हुए घायल। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिला के प्रवर्तक थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौंक का है।ओटो और हाइवा के टक्कर में एक दर्जन यात्री हुए घायल, ओटो नवगछिया स्टेशन से यात्री को लेकर भागलपुर जा रहा था, दुर्घटना में ओटो चालक प्रवीण कुमार सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए चार लोगों को रेफर कर […]

साधोपुर पुलिसिया दमन के खिलाफ भाकपा माले ने अनुमंडलाधिकारी के समक्ष किया प्रतिवाद प्रदर्शन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

साधोपुर पुलिसिया दमन के खिलाफ भाकपा माले ने अनुमंडल अधिकारी के समक्ष प्रतिवाद प्रदर्शन किया।प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विन्देश्वरी मंडल, इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, माले जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव, नवगछिया प्रखंड कमिटी सदस्य वकील मंडल, जयप्रकाश शर्मा, रविंद्र मिश्र, राधेश्याम रजक, विष्णु कुमार, एवं राजकिशोर यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे !इस मौके पर आयोजित प्रतिवाद प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने कहा कीवरुण मंडल को गिरफ्तार करने साधोपुर पहुंची पुलिस बल को जब वह (वरुण) नहीं मिला तो पुलिस ने उसके (वरुण) घर-परिवार व पड़ोसियों के साथ मार-पिट व गाली-गलौच शुरु कर दिया। रंगरा थाना प्रभारी मेहताब खान ने करीब 13 […]

सामाजिक न्याय आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के द्वारा भागलपुर जिला अधिकारी के कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।बताते चलें कि सुल्तानगंज अगवानी घाट के बीच गंगा पर एप्रोच पथ के लिए सुल्तानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 काशीमपुर के रैयतों की अधिग्रहित जमीन का अधिक मुआवजा देने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया था । उनलोगों की मांग है बिहार सरकार के जमीन पर बसे हुए उजाड़े गए भूमिहीनों को पुनर्वास के साथ मुआवजा मिले साथ ही अधिग्रहित जमीन की रैयत एवं भूमिहीनों पर लादे गए झूठे मुकदमे वापस ले ,साथ ही साथ लाठीचार्ज के दोषियों को सजा मिले और खास वर्ग समुदाय को चिन्हित कर अत्याचार करना बंद करें ।इस बाबत भागलपुर […]