July 27, 2022
स्कूली बच्चे से भरा टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक, मायागंज रेफर ||GS NEWS
नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारसड़क दुर्घटनाDESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा ,आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जाने जा रही हैं ,ताजा मामला मदरॉनी नवगछिया के एनएच 31 का है। एक ट्रकटर और एक स्कूल के बच्चों के भरे ओटो में जोरदार टक्कर मदरॉनी के एनएच 31 अर्जुन कॉलेज के सामने हुई है। इसमें स्कूल के तकरीबन 12 बच्चे घायल है। जिसमें 2 की स्थिति काफी नाजुक है उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। वही कुछ बच्चे का इलाज नवगछिया में चल रहा है। स्कूली बच्चों में बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के बच्चे बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि यह बच्चों की भरी ऑटो एक सवारी गाड़ी के […]