

सम्मान समारोह में दिखा गर्व और उत्साह
नवगछिया : अंजन डिफेंस एकेडमी, तेतरी के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण रहा जब इस संस्थान के 40 छात्र-छात्राओं का चयन हाल ही में घोषित बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में हुआ। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए संस्थान के फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि नवगछिया जिला परिषद की नंदिनी सरकार एवं माला राय थीं। कार्यक्रम का संचालन गौतम कुमार ने किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक सूबेदार मेजर (रि.) अंजन कुमार राय ने कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। यह सफलता न सिर्फ संस्थान बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने बताया कि एकेडमी में छात्र-छात्राओं को डिफेंस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की लिखित व शारीरिक तैयारियाँ कराई जाती हैं। साथ ही, छात्रावास की भी व्यवस्था उपलब्ध है जिससे दूरदराज के विद्यार्थी भी यहाँ रहकर पढ़ाई कर सकें।
चयनित छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है:
छात्र: रवि कुमार, सुमन कुमार, राजा कुमार, मिलन रजक, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, विपिन कुमार, रूपेश रविदास, प्रीतम कुमार, शंकर कुमार
छात्राएं: अमीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, जुली कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी, राजमणि कुमारी, हेमलता सिंह, प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी, पूजा कुमारी, नूतन कुमारी, गुंजन कुमारी, रितु कुमारी, रूपरानी, अंजली कुमारी, डोली कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी दिव्या, करुणा कंचन, रुचि कुमारी, डेजी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनम कुमारी
संस्थान का पता:
अंजन डिफेंस एकेडमी, तेतरी
नवगछिया जीरो माइल, नवगछिया
मोबाइल: 8307434981, 7903735840
यदि आप भी बिहार पुलिस या अन्य डिफेंस सेवाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो अंजन डिफेंस एकेडमी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
