


नवगछिया – ढोलबज्जा पुलिस और एलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई मे ढोलबज्जा बस्ती से सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब एवं 105 लीटर जावा बरामद कर लिया है. वही मौके पर से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है. जावा को नष्ट कर दिया गया. मौके पर से शराब धंधेबाज पैरो मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासात में भेज दिया गया है.
