

भागलपुर – श्रीश्री रविशंकर जी के आगामी आगमन पर उनके कार्यक्रमों की सफलता को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। यह आयोजन नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होने वाले उज्जवल महाविहार महासत्संग से जुड़े कार्यक्रमों का हिस्सा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सौ होर्डिंग्स, एक हजार बैनर, 1.5 लाख पंपलेट्स, एक लाख स्टीकर्स और 10 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस दौरान शहर में उत्सव का माहौल बन गया है। इसके अलावा, गोशाला में गुरु साधना पूजा का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें चेतांसी दीदी के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर गणेश सुलतानिया ने बताया कि विभिन्न जगहों पर शिविर और भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को नाथनगर के मनसकामनानाथ मंदिर से जागरूकता रैली निकाली गयी ।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन मंडल के सक्रिय सदस्य जैसे प्रदीप दास, ओपी सिंह, शरद सलारपुरिया, अनिल खेतान, अनुपम गर्ग, रोहित बाजोरिया, गिरधर मावंडीया, विशाल वर्मा, ध्रुव सिंह आदि जुटे हुए हैं।