


नवगछिया नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों को चेतावनी दी है. नगर परिषद की ओर से नवगछिया बाजार में मार्किंग करके अतिक्रमण करने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों और अन्य लोगों को चेतावनी दी. वह अपने घरों के आगे, नालियों और सड़कों पर रखा सामान तुरंत हटा लें. ऐसा नहीं किया, तो नगर परिषद की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान का उद्देश्य अतिक्रमण हटा कर बाजार क्षेत्र को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना है, जिससे लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो.

