


नवगछिया के कदवा थाना की पुलिस ने शराब के मामले में ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना द्वारिका का मधुकांत राय है. कदवा थाना की पुलिस ने अग्रेजी शराब ट्रक से 800 लीटर बरामद की थी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

