


बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह का सात दिवसीय उर्स आज से शुरू हो रहा है। उर्स का समापन बिहपुर थाना की ओर से थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चादरपोशी के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, बिहपुर विधायक ईं कुमार शैलेंद्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता दाता के दरबार में चादरपोशी करेंगे और क्षेत्र में अमन-चैन की कामना करेंगे।
उर्स के समापन समारोह में पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, नवगछिया जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम, आलोक सिंह बंटू सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, सदर मु. ईरफान आलम, सचिव मु. अबुल हसन, उपाध्यक्ष असद राही, उप सचिव शहाबुद्दीन, खजांची जैनूल अंसारी आदि भी उपस्थित रहेंगे।
