5
(2)

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद मे माह ए रमजान के पहले जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। यहॉ बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के अगवाई में नमाजीयों ने नमाज अदा किया। मिलकी में हजरत मौलाना शमसीर आलम, गौरीपुर में हजरत मौलाना साजिद रजा, बभनगामा हजरत मौलाना इरफान आलम, झंडापुर में हजरत मौलाना राकीव रजा, हिरदीच में हजरत मौलाना मोवबशीर रजा, सहोडी, नन्हकार, काजी टोला जमालपुर, मिराचक आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि पहला अशरा मे रोजेदारो पर रहमत बरसती है। इस महिनेे के दौरान रोजा रखने से दुनिया भर के ग़रीबों की भुख और दर्द को समझा जा सकता है। रूह की पाकीजगी के लिए भी मुस्लिम रोजा रखते है और साथ ही साथ रोजा रखकर हर तरह की बुराईयों से दूर रहता है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: