


नवगछिया : शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के रितु कुमार ने पुरूष वर्ग के 58 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। रितु कुमार ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के कपिल कुमार को 6-4 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और कांस्य पदक पक्का किया।

हालांकि, सेमीफाइनल में रितु को हरियाणा के आर्यन कुमार के खिलाफ 6-5 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद उन्हें कांस्य पदक मिला। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि रितु कुमार को शीघ्र राज्य संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
रितु को कांस्य पदक जीतने पर उनके प्रशिक्षक सतीश कुमार, राष्ट्रीय निर्णायक रवीश मिश्रा, तकनीकी पदाधिकारी वीरेश कुमार, रणधीर प्रभाकर, अंकित कुमार और सुहानी कुमारी ने बधाई दी। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
