


नवगछिया : “गुरुवार की दोपहर नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंदिरा आवास सहायक आशादेवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वे प्रखंड कार्यालय से भवानीपुर पंचायत के लिए विभागीय कार्यवश निकली थीं।
नाथनगर टमटम चौक निवासी प्रह्लाद प्रसाद यादव की पत्नी आशादेवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थीं, तभी नारायणपुर बस स्टैंड चौक के पास एक टोटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही उनके सहकर्मी बूटेश कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, जीविका की सुनीता कुमारी, विजय कुमार पटेल, मो. शमशाद अली व अजय रविदास समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना।
प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया। घटना के बाद नारायणपुर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
