


भागलपुर : जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुखद और चिंताजनक है। सिर्फ नारेबाज़ी से आतंकवाद खत्म नहीं होगा, इसके लिए ठोस और निर्णायक कार्रवाई जरूरी है।
प्रशांत किशोर ने कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह केवल एक क्षेत्र या धर्म का सवाल नहीं, पूरे देश की सुरक्षा और एकता का मामला है।”

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। मधुबनी दौरे को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि, “पीएम मोदी बिहार की जनता के पैसों से रैली क्यों करवा रहे हैं? अगर भाजपा को भीड़ जुटानी है तो अपनी पार्टी के पैसों से करे।” किशोर ने याद दिलाया कि 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया था। उन्होंने पूछा, “क्या वह पैसा बिहार को मिला? अगर मिला तो बताएं कि सवा लाख करोड़ रुपए कहां गए?”
जनसभा में नीतीश पर भी साधा निशाना

भागलपुर के दौरे में प्रशांत किशोर ने पीरपैंती के लक्ष्मी नारायण स्कूल और सुल्तानगंज के शाहकुंड में जनसभाएं कीं। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भ्रष्टाचार का मुखिया’ करार देते हुए कहा कि “बिहार में राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक के लिए आम लोगों से रिश्वत ली जाती है। अधिकारी और नेता मिलकर जनता का शोषण कर रहे हैं।”
किशोर ने जनता से अपील की कि अगली बार नेताओं के झूठे वादों के बजाय अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
पीरपैंती में मंच टूटने से मचा हड़कंप

लक्ष्मी नारायण स्कूल, पीरपैंती में जब प्रशांत किशोर मंच पर पहुंचे तो समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया और माल्यार्पण किया। इसी दौरान मंच टूट गया जिससे सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ और प्रशांत किशोर ने टूटी हुई मंच पर ही सभा को पूरा किया।
भागलपुर के नवगछिया ज़ीरोमाइल, सबौर ममलखा बाजार, कहलगांव, पीरपैंती, कजरैली और राधानगर चौक सहित कई जगहों पर प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा ने भागलपुर की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।