


भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जिहादी आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भागलपुर की सड़कों पर जनआक्रोश उमड़ पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च भामाशाह चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक तक पहुंचा।

मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन किया और पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद हाय-हाय’ जैसे नारों से शहर की सड़कें गूंज उठीं।
घंटाघर चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विशु, रिशु झा, भाजपा नेता विजय साह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए।
इस प्रदर्शन ने न केवल शहरवासियों का ध्यान खींचा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश की जनता अब आतंकवाद और उसके समर्थकों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
