


नवगछिया । भागलपुर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभम मिश्रा द्वारा ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025″ के अंतर्गत तीरंदाजी एवं बैडमिंटन इवेंट के लिए चयनित सैंडिस कंपाउंड स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए निर्मित शौचालय, भोजन क्षेत्र, कार्यालय क्षेत्र, रसोई क्षेत्र, दर्शक दीर्घा, वीआईपी क्षेत्र, बैडमिंटन कोर्ट, आपातकालीन निकास मार्ग, एसी कूलिंग सुविधा, लॉकर आदि सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेलों के सुचारू आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, डीएसपी (सिटी) अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, निदेशक डीआरडीए दुर्गा शंकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद, उप नगर आयुक्त, डीपीओ योजना लिखा (शिक्षा) बबीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
