


नवगछिया । पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल का जवाहर नवोदय विद्यालय शिमला स्थानांतरण पर बुधवार को विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। रोशन लाल ने कहा, बिहार के अंग की शैक्षणिक धरती पर अविश्वसनीय सफलता की रोशनी दिखती है, जहाँ काफी कुछ सीखने एवं कार्य करने का मौका मिला, इसके लिए सदा मैं ऋणी रहूँगा। उप प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि आपकी निष्ठा और परिश्रम ने इस विद्यालय के मान को बढ़ाया है। आपने हर कार्य को अपने सर्वोत्तम प्रयासों के साथ पूरा किया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक विदाई से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि प्राचार्य ने विगत साढ़े पाँच वर्षों से अपने ज्ञान, अनुभव और समर्पण से हमारे विद्यालय को सबल और समृद्ध बनाया है। संवैधानिक विधि अनुरूप हरियाणा निवासी प्राचार्य का स्थानांतरण शिमला एवं उत्तर प्रदेश निवासी हिन्दी शिक्षिका रागिनी सिंह का नवोदय एटा हुआ है। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने प्राचार्य के कार्यकाल की प्रशंसा की। कार्यकाल के दौरान उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन के लिए कृतज्ञता जताई। पीटीसी के प्रधान महेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्राथमिक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार ने प्राचार्य की उपलब्धियों का अपने शब्दों में बखूबी बखान किये। पूरे विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ एवं प्यार का उपहार देकर इस समारोह को भव्य बना दिया। छात्र आलोक, अजित, आयुष, निपुण, आशुतोष एवं छात्रा पलक, जागृति, आयुषी आदि की मनमोहक प्रस्तुति रही।
