


भागलपुर : मजदूर दिवस के अवसर पर भागलपुर पुलिस ने मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक सराहनीय कदम उठाया। पुलिस विभाग की ओर से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (JLNMCH) स्थित क्षेत्रीय रक्त केंद्र में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और क्षेत्रीय रक्त केंद्र की प्रभारी डॉ. रेखा झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों और जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में कुल दर्जनों यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।
पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान एक महान सेवा है और यदि हम सभी वर्ष में दो बार भी रक्तदान करें, तो ब्लड की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि समाज के प्रति अपने मानवीय कर्तव्यों को भी निभाती है।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि “मजदूर दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर यह आयोजन श्रमिकों के प्रति हमारी संवेदनाओं को दर्शाता है। हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि समाज के सबसे निचले तबके के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी है।”
डॉ. रेखा झा ने भागलपुर पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान समाज के लिए अमूल्य योगदान है और पुलिस विभाग की इस पहल से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले जवानों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने यह संदेश दिया कि “हम न केवल सुरक्षा के प्रहरी हैं, बल्कि समाज के संरक्षक भी हैं।”
