


भागलपुर : महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार की पहल अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। किसी ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण का लाभ लेकर नेतृत्व की बागडोर संभाली है, तो कोई शिक्षिका या पुलिसकर्मी बनकर समाज की सेवा कर रही है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना तथा स्वरोजगार से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं के तहत अनेक महिलाएं उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। सरकार की नीतियों और महिलाओं के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

महिला संवाद में मुखर हुईं महिलाएं
महिला संवाद कार्यक्रमों में महिलाएं अपनी आकांक्षाएं, सुझाव और समस्याएं खुले तौर पर रख रही हैं। उन्हें विश्वास है कि सरकार उनके विचारों पर ध्यान देगी और आवश्यक निर्णय लेगी।

रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में निर्मला देवी ने कहा, “सरकार की योजनाओं ने हम जैसी महिलाओं को बोलने का हक और हिम्मत दी है। अब हम अपनी बात खुलकर सरकार तक पहुंचा सकते हैं। योजनाओं से लाभ मिलकर जीवन में बदलाव आया है।”
कार्यक्रम में शामिल अन्य महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने सरकारी योजनाओं से प्रेरणा लेकर खुद को सशक्त बनाया।
435 ग्राम संगठनों में हो चुका महिला संवाद
शुक्रवार को भागलपुर जिले के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। अब तक जिले के कुल 435 ग्राम संगठनों में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।
इन आयोजनों में महिलाएं न केवल अपने गांव की समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा कर रही हैं, बल्कि सरकार की योजनाओं से मिले लाभों का अनुभव साझा कर अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर विकसित करने, ग्रामीण हाट की स्थापना और घरेलू उत्पादों के लिए बाजार सुनिश्चित करने जैसी मांगें भी रखीं।
यह संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बनता जा रहा है, जिससे गांव की महिलाएं न केवल जागरूक हो रही हैं, बल्कि सामाजिक विकास में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
