


धोबिनिया निवासी स्वर्गीय मुकेश यादव का था इकलौता पुत्र, स्कूल से लौटने के बाद हुआ हादसा
नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया दियारा में शुक्रवार को कोसी नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धोबिनिया निवासी स्वर्गीय मुकेश यादव के इकलौते पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है।

बताया गया कि विक्रम के पिता की मौत कोरोना काल में वर्ष 2020 में हो चुकी थी। मां ने उसे स्कूल पहुंचाकर खेत में मकई काटने चली गई थी। दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद विक्रम अपने चचेरे भाई के साथ तरबूज खाने के लिए दियारा क्षेत्र गया, जहां दोनों स्नान करने लगे।

इसी दौरान कोसी नदी में स्नान करते समय विक्रम डूबने लगा। साथ मौजूद विपिन यादव का पुत्र किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन विक्रम गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद विक्रम को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना नवगछिया थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इकलौते पुत्र की मौत से मां समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
