


नवगछिया । 30 अप्रैल 2025 को रंगरा थाना को सूचना मिली कि ग्राम बनिया स्थित अपने खेत में बकरी चरा रही नाबालिग लड़की के साथ 01 लड़के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रंगरा थाना एवं डायल 112 टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से घटना में संलिप्त आरोपी रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मिथुन कुमार यादव पिता पुतुल यादव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 88/25, धारा- 75/352/ 351(2)(3) बीएनएस एवं 12 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
