


नवगछिया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन से नवगछिया स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में जाति जनगणना होने जा रही है, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह कदम समाज के सभी वर्गों को उनका हक दिलाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि भाजपा जब भी सरकार में रही है, गरीबों और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की चिंता की है। हमारी पार्टी का उद्देश्य हमेशा रहा है कि सभी को समान अवसर और अधिकार मिले। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास” के मंत्र पर आधारित है, और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना एक ऐतिहासिक फैसला है, जो सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा और नीति निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।