4.4
(7)

बज रहे अश्लील गाने

नियम कानून को दिखाया जा रहा ठेंगा

नवगछिया । भागलपुर जिला के नवगछिया में शराबबंदी की सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। शादी विवाह का मौसम पूरे जोश व उत्साह के साथ चल रहा है। नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न विवाह भवनों एवं होटलों में यह आयोजन धूमधाम से हो रहा है, लेकिन इन आयोजनों में न तो सरकारी नियमों की परवाह की जा रही है और न ही सामाजिक मर्यादाओं का ख्याल रखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के कई होटलों और विवाह स्थलों पर खुलेआम शराब की डिलीवरी हो रही है, जो बारातियों के बीच कार्यक्रम में परोसी जा रही है। हालात यह है कि शराब के नशे में धुत बाराती सड़क पर फूहड़ व अश्लील गानों पर झूमते नजर आते हैं। एक तरफ सरकार अश्लील और भड़काऊ गानों पर रोक लगाने की बात कर रही है। वही दूसरी ओर नवगछिया में इस तरह के गानों को सड़क पर तेज आवाज वाले डीजे में देर रात तक बजाया जाता है और नशे में डूबे लोग बिना किसी रोक-टोक के झूमते नजर आते हैं। इस दौरान सड़कों पर जाम की भी स्थिति देखी जाती है।

बताया जाता है कि अन्य जिलों की तुलना में नवगछिया में सबसे सस्ते विवाह भवनों वाला क्षेत्र बन गया है लेकिन यहां किसी भी प्रकार का नियम-कानून नहीं चलता। अन्य शहरों में जहां डीजे बजाने का समय तय होता है और गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था रहती है, वहीं नवगछिया में आधी रात 12 से 1 बजे तक तेज आवाज में डीजे बजते रहते हैं और सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं। खासकर नवगछिया के बाज़ार जैसे संवेदनशील कस्बे में बारातियों द्वारा जश्न में जमकर आतिशबाजी की जाती है। इतनी भीषण आतिशबाजी होती है कि कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन होटल प्रशासन कोई रोक-टोक नहीं करता और न ही स्थानीय प्रशासन की इस ओर ध्यान है। इतना ही नहीं, कई होटलों में हाल ही के दिनों में डांसरों का आयोजन भी हुआ है। बंगाल और नेपाल की युवतियों को बुलाकर खुलेआम फूहड़ नाच-गाने के कार्यक्रम करवाए जाते हैं, जहां जमकर नोट उड़ाए जाते हैं। न तो इसके लिए होटल प्रशासन की अनुमति ली जाती है और न ही आयोजनकर्ता किसी प्रकार की जानकारी प्रशासन को देते हैं।

नाम नहीं छापने के शर्त पर एक होटल संचालक ने बताया कि “हर चीज में कमीशन का खेल है। स्थानीय से लेकर उच्च स्तर तक सबको मैनेज करना पड़ता है। अगर नहीं किया तो डराया-धमकाया जाता है। जांच के नाम पर सिर्फ रजिस्टर देखा जाता है, कमरों या अन्य हिस्सों की कभी तलाशी नहीं होती।” संचालक ने यह भी बताया कि ऊंची कीमत देने पर बारातियों की डिमांड के अनुसार शराब, कबाब और शवाब की पूरी व्यवस्था कर दी जाती है।


प्रशासन की चुप्पी और होटल संचालकों की मनमानी ने नवगछिया को नियम-कानून विहीन विवाह स्थलों का गढ़ बना दिया गया है। स्थानीय लोग और जागरूक समाजसेवी अब प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन असफल रहा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: