


भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद टोला वार्ड नंबर 19 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करने वाले मनोहर बिंद पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें उनके चचेरे भाई पैरों कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान के पास बुलाया, जहां पहले से घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
मनोहर ने बताया कि पास में रहने वाले जितेंद्र बिंद ने उन्हें पहले पकड़ा, फिर पांच-छह अन्य लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद उनकी पत्नी रधिया देवी वहां पहुँचीं और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मनोहर बिंद (घायल मजदूर):
“मुझे मारा गया, लूटा गया और हाथ में पिस्टल थमाकर जबरन फोटो खींचा गया। कहा गया कि अगर मुंह खोला, तो फोटो वायरल कर झूठे केस में फंसा देंगे।”

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जो शांत हो गया था। लेकिन अचानक इस हमले ने उनके परिवार को दहशत में डाल दिया है। हमलावरों ने उनका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने उनके हाथ में पिस्टल पकड़ाकर जबरन फोटो खींची और धमकी दी कि इसे सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाएगा।
मनोहर बिंद के परिवार में एक बेटी और तीन छोटे बेटे हैं, जो पूरी तरह उनकी कमाई पर निर्भर हैं। अब जब वह अस्पताल में भर्ती हैं, तो परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई आधिकारिक आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पीड़ित ने कहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सुल्तानगंज थाना में मामला दर्ज कराएंगे और प्रशासन से सुरक्षा की मांग करेंगे।
