


दूसरे विक्रेता के उपभोक्ताओं को बहला फुसलाकर दे रहे राशन
नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी जन वितरण विक्रेता मो मंसूर आलम पर विक्रेता बिनोद भगत द्वारा वितरण कार्य मे भारी अनियमित्ता का आरोप लगाया है। डीलर बिनोद भगत ने इस अनियमित्ता को लेकर नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह को आवेंदन दिया है और डीलर मंसूर आलम के दुकान की जांच कराने की अपील किया है। आवेदन में आरोप है कि मक्खातकिया स्थित अनुज्ञप्ति संख्या 287/2016 के डीलर मंसूर आलम गैर आवंटित स्थल पर खाद्यान्न वितरण करता है साथ ही दूसरे डीलर के उपभोक्ताओ को फुसलाकर राशन दे देता है।

शिकायत मिलने पर नवगछिया एमओ आलोक कुमार के द्वारा डीलर मंसूर आलम और बिनोद भगत को कार्यालय में बुलाकर दोनो को समझाया गया था। डीलर को हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद डीलर मंसूर आलम व उनके पुत्र फैयाज आलम ने एक जगह से टोटो पर राशन लादकर दूसरे जगह ले जाकर वहां के लाभुकों को गलत तरीके से वितरण करता है। जिससे उपभोक्ता संसय में उलझे हैं कि किस डीलर के यहां राशन का उठाव करें? उपभोक्ताओ के लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई है। फर्जी राशन कार्ड पर राशन का उठाव करने का भी आरोप लगाया है

ज्ञात हो कि डीलर मंसूर आलम 4500 यूनिट कार्डधारियों को राशन वितरण करता है उन्हें 250 क्विंटल गेहूं, चावल आवंटित किया गया है। सबसे अधिक यूनिट मिलने के बावजूद डीलर पुत्र फैयाज आलम व मो सोनू दूसरे डीलर के उपभोक्ताओं को फुसलाकर प्रलोभन देकर अपना मार्जिन मनी बढ़ा रहा है। इससे उपभोक्ताओं के साथ साथ अन्य डीलरों को भी समस्या हो रही है।
इस बारे में एडीएसओ सजल वत्स ने कहा, आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
नवगछिया एमओ आलोक कुमार ने कहा, एसडीओ साहब के माध्यम से जांच का आदेश मिला है, अभी हम छुट्टी पर है लौटने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
