


नवगछिया। रंगरा थाना की पुलिस ने सहोड़ा रैक प्वाइंट के पास एक कार से पांच युवकों को 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बिहार मद्य निषेध कानून के तहत की गई। पकड़े गए सभी युवक अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में नालंदा जिले के नूरसराय थाना के परऔना निवासी विकास कुमार मिश्रा, कटिहार जिले के कुर्सेला निवासी राजेश कुमार और दीपक कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के अजमा निवासी बंटी कुमार तथा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कुरबार थाना अंतर्गत कटामा निवासी प्रदीप कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शराब के साथ-साथ आरोपितों की कार को भी जब्त कर लिया है।
