


नवगछिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज पढ़ने गई छात्रा कृष्णा कुमारी पिछले 11 दिनों से लापता है। नवगछिया थाना स्टेशन रोड के सुमन ने नवगछिया थाना में आवेदन देने की कोशिश की, लेकिन उसे डांट-डपट कर भगा दिया गया।

सुमन ने बताया कि उसकी बहन कृष्णा कुमारी कॉलेज पढ़ने गई थी, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पांच दिन बाद जानकारी मिली कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव के संजय कुमार ने जान मारने की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है।
सुमन ने बताया कि जब वे लोग बलाहा में संजय के माता-पिता से शिकायत करने गए, तो संजय की मां शोभा देवी के साथ विपिन कुमार, दीपक कुमार और सिंटू कुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
सुमन के अनुसार, उसे पता चला है कि संजय ने कृष्णा कुमारी को अपनी बहन सहरसा जिले के सोनवर्षा स्थित पिंकी देवी के पास रखा है। सभी ने धमकी दी है कि अगर केस किया गया, तो कृष्णा की हत्या कर दी जाएगी।
