


नवगछिया। प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसे दो पंचायत शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला में कई दिनों से लगातार विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। इन पंचायतों को सुल्तानगंज फीडर से बिजली आपूर्ति दी जाती है, लेकिन हल्की बारिश या आंधी आने पर बिना किसी स्पष्ट कारण के बिजली काट दी जाती है।
समाजसेवी अमरी के गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई, व्यवसायियों की रोज़ी-रोटी और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
वार्ड सदस्य रमन कुमार का कहना है कि विभाग में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। बड़ी विशनपुर के सोनू पोद्दार ने बताया कि बिजली आपूर्ति में लगातार बाधा आ रही है।

शहजादपुर के राजेश ने बताया कि इन दोनों पंचायतों में बिजली मिस्त्री नहीं हैं, जिससे गांव के कुछ युवक जान जोखिम में डालकर खुद ही बिजली तार में आई खराबी को ठीक करते हैं।
बैकठपुर दुधैला पंचायत के पंसस रंजीत कुमार उर्फ शत्रुघ्न मंडल ने कहा कि बिजली के तार और खंभे बहुत पुराने हो चुके हैं, इन्हें बदला जाना चाहिए। जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां भी बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए।
ग्रामीण सिकंदर मंडल ने बताया कि बिजली में समस्या आने पर सुल्तानगंज फीडर नारायणपुर फीडर से संपर्क करने को कहता है, जबकि नारायणपुर फीडर सुल्तानगंज पर टाल देता है। कभी-कभी नारायणपुर से मानव बल आकर मरम्मत करता है।
बिजली की समस्या के चलते नलजल आपूर्ति भी ठप हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन विभाग के वरीय अधिकारी को शीघ्र सौंपा जाएगा। वहीं देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल की गई है।
