


नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी मो. इकराम के पुत्र मोहम्मद जावेद (30) की शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जावेद अपने साले की शादी में भाग लेने भागलपुर जिला के गौराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने ससुराल डहरपुर गया था। शादी 22 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जिसके बाद वह कुछ दिनों के लिए वहीं रुक गया था। शनिवार को वह किसी घरेलू कार्य से बाइक से निकला था, तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुल्ताना खातून, माता-पिता, चार वर्षीय पुत्र और डेढ़ वर्षीय पुत्री समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।
