


नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आशाटोल में दो पक्षों में मारपीट में सौरभ कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा था। घटना को लेकर जख्मी सौरभ कुमार ने गाॅव के ही सत्यम कुमार, शिवम कुमार, दिनेश शर्मा के विरुद्ध हथियार से लैस होकर फायरिंग कर लाठी डंडे व रड से प्रहार कर सिर फोड़कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। दुसरी और ललिता देवी ने पुनम देवी, सौरभ कुमार, बिजय शर्मा के विरुद्ध छत के रास्ते प्रवेश कर हथियार दिखाकर स्टोर रूम में आग लगाने एवं घर से बिजली मोटर व फीता चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही हैं। जाॅचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
