5
(1)

मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमसागर डबलू यादव ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन

नवगछिया। नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में आयोजित Krishi Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में OM 11 ने दमदार प्रदर्शन करते हुए AK XI को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच का रोमांचक आगाज़ हुआ टॉस जीतकर AK XI के पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले से।

AK XI की ओर से गुलशन ने केवल 27 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। सागर सावन ने भी 14 गेंदों में 30 रन जोड़कर स्कोर को मज़बूती दी। हालांकि मध्यक्रम के लड़खड़ाने से पूरी टीम 14.5 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

OM 11 की तरफ से अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2.5 ओवर में मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटके और मैच का पासा पलट दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी OM 11 की टीम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और केवल 12 ओवर में 172 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। टीम के लिए बिहारी लाल ने 14 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए जबकि छोटू ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेली।

बेस्ट परफॉर्मर के रूप में बल्लेबाज़ी में गुलशन (72 रन, 27 गेंद) और बिहारी लाल (38 रन, 14 गेंद), जबकि गेंदबाज़ी में अभिषेक शर्मा (2.5 ओवर, 9 रन, 5 विकेट) ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, गोसाईगांव पंचायत के मुखिया अमित कुमार उर्फ धप्पू चौधरी व वरिष्ठ खेल खिलाड़ी उपस्थित रहे। समारोह में सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने भी शिरकत की।

विजेता टीम OM 11 को ट्रॉफी के साथ ₹15000 नकद पुरस्कार दिया गया जबकि उपविजेता AK XI को ट्रॉफी के साथ ₹5100 का पुरस्कार प्रदान किया गया। Krishi Cup 2025 का समापन खेल भावना और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: