


नवगछिया नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार हड़िया पट्टी में रविवार की रात पूजा-पाठ सामग्री के व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे नवगछिया बाजार में सनसनी फैल गई है और व्यवसायियों के बीच डर और दहशत का माहौल है। जिस तरह से नकाबपोश अपराधी ने सरेशाम दुकान में घुसकर हत्या को अंजाम दिया, उसे देख बाजारवासी फिर से नवगछिया में जंगलराज लौट आने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय विधायक गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की। विधायक ने कहा कि यदि पुलिस चुस्त-दुरुस्त होती, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। उन्होंने यह भी कहा कि नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस उन्हें रोकने में विफल हो रही है। कई व्यवसायियों ने भी दबी जुबान में यही बात कही कि बाजार अब सुरक्षित नहीं रहा और अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

मृतक विनय गुप्ता और उनके भाई विपिन गुप्ता वर्षों से अलग-अलग दुकानों पर पूजा सामग्री का व्यवसाय करते आ रहे थे। रविवार की रात करीब सवा नौ बजे विनय अपनी दुकान पर कर्मचारी के साथ बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे। तभी एक नकाबपोश अपराधी दुकान में आया और सिर में गोली मारकर फरार हो गया। गोली लगते ही विनय गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी गोली मारने के बाद कुछ दूर पैदल चला और फिर स्टेशन रोड की ओर निकल गया। पुलिस को शक है कि उसके साथ कोई और भी था, जिसकी तलाश की जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान हो सके।
घटना के बाद नवगछिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में खुलेआम शराब, सूखा नशा और लॉटरी जैसे अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। वे जब चाहें, जहां चाहें, किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
हड़िया पट्टी को नवगछिया बाजार का हृदय स्थल माना जाता है। यहां पर इतनी भीड़-भाड़ और सुरक्षा के बीच हुई इस वारदात से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। व्यवसायियों का कहना है कि जब बाजार के बीचोबीच इस तरह की हत्या हो सकती है, तो वे खुद को कैसे सुरक्षित समझें।
लोगों ने मांग की है कि नवगछिया पुलिस को सतर्कता बढ़ानी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बाजार और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
