


भागलपुर में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बरारी थाना पुलिस और 112 की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जीरो माइल के पास एक XUV गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। साथ ही गाड़ी चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में गश्त तेज की थी। सूचना मिली थी कि एक युवक पश्चिम बंगाल से शराब लेकर XUV से बेगूसराय जा रहा है। पुलिस टीम जैसे ही जीरो माइल के पास पहुंची, एक संदिग्ध XUV गाड़ी को आते देखा। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।

गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें शराब के कई कार्टून बरामद किए गए। पूछताछ में युवक की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पश्चिम बंगाल से बिहार में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी।
बरारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
