


नवगछिया । पूर्वीय क्षेत्रादेश संख्या- 138/2025 ज्ञापांक-1028/ सा० शा० 03 मई 2025 के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की अधिसूचना संख्या- 19300, 13 अक्टूबर 2023 के आलोक में बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) बिहार पटना का आदेश ज्ञापांक- 72/पी०- 6, 02 मई 2025 के द्वारा निहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत योग्य पाये गये पीटीसी सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक में प्रोन्नति दी गई है। जिसके आलोक में नवगछिया जिलादेश संख्या- 319/2025 निर्गत किया गया।

, इसी आलोक मे 05 मई 2025 को नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में पीपिंग समारोह आयोजित कर सभी प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षक को स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके नए पद एवं जिम्मेदारियों का सही ढंग से अनुपालन करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमे पीटीसी- 48 बैजु कुमार, पीटीसी- 88 सुरेश कुमार, पीटीसी- 94 विभा देवी, पीटीसी- 133 विनेश कुमार यादव, पीटीसी- 61 राजेन्द्र कुमार राम, पीटीसी- 95 विपिन कुमार थापा, पीटीसी- 131 उदय कुमार यादव, पीटीसी- 70 लिलानंद कुमार, पीटीसी- 84 रोजाउद्दीन अंसारी, पीटीसी- 78 युगल किशोर सिंह शामिल थे।
